Saturday, January 30, 2010

Old Hindi poem by सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

This poem is one of my favorites . Today is 30th Jan and its the day when Nathuram Godse assassinated Mohan Das Karam Chand Gandhi in 1948. In 2005 there was a movie named "Mein ne Gandhi ko nahi mara". I loved that movie very much . It was that movie which recalled my old memories of our Hindi class in school days when we used to hate these poems and the poets . But now I love reading some old poems and with difference dimensions of understanding them . Here is the poem by Nirala ji :

हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती

नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना,गिरकर चढ़ना न अखरता है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती ,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा-जाकर खाली हाथ लौट आता है,
मिलते न सहेज के मोती पानी में,
बहता दूना उत्साह इसी हैरानी में,
मुठ्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गयी,देखो और सुधार करो,
जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही जय-जयकार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती...

3 comments:

sheetal said...

hey..u r very right...in our school days...we never liked poems..and now...we read them here and there and not only that...we try to frame ourselves also:).....

Tarun aggarwal said...

I feel still hindi evokes the "finest " of feelings ....and of course this one is a great one ..

Raju Kale said...

Dear,
This poem is not of Nirala ji it was composed by Dr. Harivanshrai Bachchan. and the start of poem is not हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती but कोशिश करने वालों की हार नहीं होती